नीमच | जिला न्यायाधीश श्री हृदेश द्वारा रेडक्रॉस द्वारा संचालित बाल आश्रम गृह किलकारी के बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई। जिला न्यायाधीश श्री हृदेश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजय कुमार जैन दीपावली के दिन सपरिवार किलकारी पहुंचे और बच्चों को मिठाईयां और पटाखे वितरित किए। जिला न्यायाधीश ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों से उनकी पढाई के बारे में भी पूछा। उन्होने बच्चों से चर्चा कर, उनकी रूची की जानकारी ली। जिला न्यायाधीश ने किलकारी के बच्चों को पटाखे व मिठाईयां वितरित की और उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे, एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।