रतलाम । राष्ट्रीय पोषण माह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1-30 सितंबर के मध्य आयोजित किया जा रहा हैं जिसकी इस वर्ष की थीम “कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर” हैं। उक्त थीम अनुसार रतलाम जिलें मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कडी में आज 24 सितंबर को खाद्य आयोग सदस्य श्री किशोर खंडेलवाल द्वारा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलें मे भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रथ को पोषण जागरूकता संबंधित संदेश एवं ऑडियो से सुसज्जित किया गया हैं जिसका उद्देश्य जिलें में भ्रमण कर पोषण संबंधित जागरूकता लाकर स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढावा देना हैं। इस अवसर पर पेम्पलेट का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में श्री रजनीश सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि, श्री जी.एस,चौधरी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, खाद्य विभाग, श्री प्रभाकर ननावरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, श्री रवीन्द्र मिश्रा, सुश्री अंकिता पंड्या सहायक संचालक मबाविपरियोजना अधिकारी सहायक संचालक मबावि, श्री आशीष चौरसिया मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, पर्यवेक्षक एवं कार्यालयीन स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।