रतलाम । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रतलाम की 72 वीं साधारण सभा बैंक प्रशासक श्री एस.के. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैंक महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार जैन द्वारा बैंक का वार्षिक लेखा-जोखा तथा वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
श्री जैन द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बैंक द्वारा 221.14 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। बैक की वर्तमान अंशपूंजी 4425.15 लाख है जो गत वर्ष से 53.99 लाख अधिक है एवं अमानतें 56933.88 लाख है जो कि गत वर्ष से 9481.97 लाख अधिक है। बैंक की कार्यशील पूंजी 85065.06 लाख है जो गत वर्ष से 6587.53 लाख अधिक है। इस वर्ष बैंक की वसूली 76.97 प्रतिशत रही है। चालू वित्तीय वर्ष में बैंक का वसूली का लक्ष्य 90 प्रतिशत रखा गया है।
आमसभा को श्री प्रकाश मेहरा, पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला, श्री देवेन्द्र शर्मा, पूर्व बैंक संचालक श्री सत्यनारायण झाला, श्री कीर्तिशरणसिंह, सदस्य श्री सूर्यनारायण उपाध्याय ने भी संबोधित कर अपने सुझाव दिए।