स्वच्छता से संपन्नता की और बढ़ रहा है रतलाम

आजादी का अमृत महोत्सव के तीसरे दिन सामुदायिक व सुलभ शौचालयों की विशेष सफाई के साथ ही हनुमान ताल पर श्रमदान के साथ किया कचरा संग्रहण नागरिकों को दी गई गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने की सीख

रतलाम 29 सितम्बर । नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने कहा कि नगर से महानगर की और बढ़ते रतलाम शहर में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है और आने वाले समय में रतलाम प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाएगा। ऐसे में अब ये भी जरुरी हो गया है कि रतलाम शहर को स्वच्छता के माध्यम से संपन्न बनाया जाए क्योंकि किसी भी शहर के नागरिकों को स्वस्थ्य रखने के लिए स्वच्छता जरुरी है।
आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम सभी संकल्प ले कि रतलाम का नाम स्वच्छता की दौड़ में नम्बर-बनाएगे। इसके लिए सभी उन सभी मानकों का पालन करेगे, जो स्वच्छता के लिए जरुरी है।
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश और नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को शहर के सुलभ व सामुदायिक शौचालयों की विशेष सफाई कराई गई। इसके साथ ही विभिन्न वाड़ों में सफाई मित्र समूह के सदस्यों ने नागरिकों को अपने घरों में चार तरह के अलग-अलग डस्टबीन रखने की समझाईश देते हुए कहां कि घर या दुकान से निकले कचरे का निपटान नगर निगम निर्धारित कचरा संग्रहण वाहनों में ही करे। अगर कोई भी नागरिक कचरे का निपटान अन्यंत्र करता है तो उसे निगम की स्पाँट फाईन टीम का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर अलकापुरी रोड़ स्थित सुलभ शौचालय की विशेष सफाई की जाकर नागरिकों से फीडबैंक भी दर्ज कराया गया। यहां द ग्रोइंग इण्डिया फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इसी तरह निगम आयुक्त श्री झारिया के निर्देषन में बाजना बस स्टैण्ड, त्रिपोलिया गेट, सिलावटो का वास हरीजन बस्ती, त्रिवेणी रोड स्थित सार्वजनिक षौचालयों की सफाई कराई गई व नागरिकों को कचरा पृथक्कीकरण की समझाईष दी गई इस मौके पर श्री राजा ठाकुर भी उपस्थित थे।
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इन्ही स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशन में शहर के प्राचीनतम हनुमान ताल क्षेत्र में श्रमदान के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सफाई मित्र समूह, द ग्रोइंग इण्डिया फाउन्डेशन के सदस्यों के साथ ही पूर्व पार्षद पवन सोमानी, पप्पू पुरोहित व निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां श्री सोमनाथ झारिया ने कहां कि तालाब, कुएं-बावड़ी हमारी प्राचीन धरोहर है, इन्हे सहेजकर रखना हमारा फर्ज व धर्म है। अपने घरों से निकली पूजन सामग्री या अन्य कचरा प्रवाहित कर इन्हे गंदा न करे।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री व स्वच्छ भारत मिषन के नोडल अधिकारी श्री सुरेशचन्द्र व्यास, कार्यपालन अधिकारी जीके जायसवाल, श्री मोहम्मद हनीफ षेख, प्रभारी सहायक यंत्री श्री ष्याम सोनी, श्री एम.के. जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े, श्री किरण चौहान के अलावा द ग्रोइंग इण्डिया फाउन्डेषन के सदस्य दिव्या प्रयास जोशी, मिली जोशी, श्रुति जोशी, शिवम, सलोनी, कीर्ति, प्रयास, दीपिका व सफाई मित्र समूह टीम के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।