कार्य में लापरवाही बरतने पर ड्रायवर व हैल्पर सेवा से बर्खास्त

  • स्वास्थ्य अधिकारी व झोन प्रभारियों का एक दिवस का वेतन काटा
  • फॉगिंग मषीन चालक का 2 दिवस का वेतन काटा

रतलाम । नगर निगम के 2 कचरा संग्रहण वाहन विगत 1 माह से महू रोड स्थित गैरज खड़े होने का विडियो व्हाट्स एप पर प्राप्त होने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी श्री विनय चौहान को कार्य में लापरवाही बरतने, सफाई व्यवस्था में विपरित प्रभाव पड़ने व निगम की छवि धुमिल होने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर 24 घन्टे में जवाब प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
इसके अलावा उक्त वाहन के चालक देवकरण जावलीया व हैल्पर गोपाल-दिलीप दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा उक्त वाहन की रिपोर्ट वरिश्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत नहीं करने पर सेवा से बर्खास्त किया गया।
झोन क्रमांक 2 अन्तर्गत कालिका माता मंदिर क्षेत्र में गंदगी एवं कचरे के ढेर पाये जाने पर झोन प्रभारी श्री किरण चौहान व वार्ड प्रभारी श्री दिलीप खरे को कार्य में लापरवाही बरतने, सफाई व्यवस्था में विपरित प्रभाव पड़ने व निगम की छवि धुमिल होने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर 24 घन्टे में जवाब प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
षहर में डेंगू के प्रकोप को कम करने हेतु नगर निगम व मलेरिया विभाग के संयुक्त रूप से फॉगिंग मषीन से कीटनाषक दवा का छिड़काव किया जा रहा है एक डबल बैरल की फॉगिंग मषीन का सुचारू रूप से संचालन नहीं किये जाने पर नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री ष्याम उंटवाल का दो दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त किये जाने का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।