कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि उपज मण्डी में मुहूर्त पूजन कर खरीदी का शुभारंभ किया

धार | कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे कृषि उपज मण्डी में दीपावली मुहूर्त पूजन कर खरीदी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंडी प्रांगण में कृषकों द्वारा विक्रय के लिए लायी गई कृषि उपज में सर्वप्रथम धार के कृषक मोतीलाल कनीराम की कृषि उपज सोयाबीन लगभग 10 क्विंटल जो कि बैलगाडी में भरकर विक्रय के लिए लाई गई थी, जिसे 5301 रूपये प्रति क्विंटल में फर्म सांघी इंण्ड. थोक अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी द्वारा खुली निलामी में क्रय की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सत्यनारायण दर्रो, भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मण्डी, मंडी सचिव के.डी. अग्निहोत्री अन्य व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।