रतलाम । सेजावता ग्राम के गांधी चौक चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मध्य प्रदेश हिंद मजदूर सभा के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रकाश व्यास, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव प्रेमसिंह गामड़, भैरवसिंह गामड़, पूर्व सरपंच शंकरलाल मालवीय, हीरालाल परमार, ग्रामीणजन मुरलीदास बैरागी, भेरूलाल गामड़, अनोखी दास बैरागी ,मोहनलाल परमार, नानालाल धाकड़ ,मोहम्मद यासीन मंसूरी, बिहारीलाल मालवीय, नंदकिशोर राठौड़, काशीराम मालवीय, मुकेश मालवीय, जितेंद्र परमार, राकेश मालवीय ,चैतन्यदास बैरागी, जितेंद्र मालवीय, संजय चौहान, हुमपालसिंह पवार की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया! श्री व्यास ने संबोधित करते हुए गांधी के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर सभी ग्रामवासियों से चलने की अपील की द्य श्री गामड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अनुयाई है, हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को लेकर आत्मनिर्भर भारत की ओर कार्य करना चाहिए, आपने इस अवसर पर जय जवान जय किसान के नारे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर भी किसान भाइयों को शुभकामना दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मोहनलाल परमार द्वारा व्यक्त किया गया।