महा., म.प्र. का प्याज की बांग्लादेश में डिमांड बढऩे से तेजी का माहौल बना

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में आज प्याज 1500 से 3500 रू. तक जनरल कुछ मंडियों में एक-दो लाट 4000 रू. प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार तक बिका

रतलाम 4 अक्टूबर 2021 (मोतीलाल बाफना)। देश में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित प्याज उत्पादन क्षैत्रों के राज्यों में पिछले सप्ताह और आज प्याज में धीरे-धीरे लम्बी तेजी का माहौल बनते हुए आज महाराष्ट्र की प्याज बिक्री किसानी मंडियों में सरकारी नीलामी में क्वालिटी अनुसार प्याज 2000 से 3500 रू. प्रति क्विंटल तक जनरल भाव और कुछ मंडियों में एक-दो लाट 4000 रू. प्रति क्विटंल तक बिकने की चर्चा है। ज्यादा तरह प्याज दोनो राज्यों से बांग्लादेश में पश्चिम बंगाल की बॉर्डर, उत्तर प्रदेश आदि की र्बाडरों से बांग्लादेश के व्यापारियों द्वारा खरीदी किए जाने से क्वालिटी अनुसार गोल्टा, गोल्टी, मीडियम, मिक्स क्वाालिटी अनुसार प्याज की डिमांड रहती है । अच्छे प्याज ऊंचेदामों पर एवं हल्के एवरेज प्याज कम दामों पर बिकने की चर्चा है । वैसे तो हल्के एवरेज प्याज महाराष्ट्र आदि राज्यों में नीचे में 1500 रू. प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार जिसमें कि कुछ सड़े-गले (खराब) माल के बिके कीचर्चा है। भारत का प्याज देश से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित आदि अन्य राज्यों का प्याज क्वालिटी अनुसार बांग्लादेश, मलेशिया, दुबई,श्रीलंका, वियतनाम आदि अन्य देशों में क्वालिटी अनुसार 25 एम.एम. से 55 एम.एम. की क्वालिटी मुताबिक उन देशों की डिमांड अनुसार जूट और नेट जाली पैकिंग में आज महाराष्ट्र के नासिक व उसके आसपास एक्सपोर्टर व्यापारियों द्वारा नासिक डिलेवरी रेडी बिल्टी 2900 रू. प्रति क्विंटल सेलगाकर 3600 रू. प्रति क्विंटल तक अलग-अलग देशों को एक्सपोर्ट करने वाले व्यापारियों के भाव रहने की चर्चा ह । भारत का अधिकर प्याज जो छोटी क्वालिटी का सुपर, मीडियम, एवरेज क्वालिटी का माल (राज्यों के माल की क्वालिटी अनुसार) बांग्लादेश के विभिन्न नगरों एवं महानगरों के व्यापारियों द्वारा भारत में बांग्लादेश बार्डर पर कमीशन एजेन्टों के माध्यम से अधिकतर व्यापार होने की चर्चा है और विश्व में भारत का अधिकतर प्याज बांग्लादेश की बार्डर गंजादंगा बम्बोरी, इल्ली, मेहंदीपुर, सोनामोसजीद, माल्दा लैंड पोर्ट, आदि बॉडरों के मार्केटों में बांग्लादेश को व्यापार होने की चर्चा ह। बांग्लादेश में प्याज क्वालिटी अनुसार 3000 से 4000 रू. प्रति क्विटंल तक (क्वालिटी अनुसार) पिछले सप्ताह बिकने की भी चर्चा है। इसी वजह से आज 4 अक्टूबर 2021 को महाराष्ट्र मध्यप्रदेश आदि राज्यों में प्याज में आई तेजी का भी मुख्य कारण माना जा रहा है । देश के प्याज उत्पादक कृषकोंजिनके पास स्टाक में प्याज उपलब्ध है उन्हें वर्तमान भावों की रिपोर्टो के अनुसार अपना प्याज धीरे बेचते रहना चाहिए। क्योंकि यह भाव प्याज के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की चर्चा है। महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश का प्याज कम भाव पर ही बिक्री होता है यह भी चर्चा है। आज वहीं महाराष्ट्र के प्याज उत्पादन क्षैत्र की प्रमुख मंडियों में जैसे अहमदनगर, उमराणा, मनमाड़, कराड़, मंनचर, मालेगांव, राहुरी, संगमनेर, वम्बोरी, लॉसलगांव, येवला, चांकण, घोड़ेगांव, कराड़, कोल्हापुर नांदगांव, कलवान, धुिलया, पारनेर, नासिक, चांदवड़, बोलठाण, चालिसगांव, आलेफंटा, पिपलगांव बंसत, नामपुर, राहता, नांदूरासिगोंट, निपाड़ आदि मंडियों में लाल एवं गावनार प्याज एवं प्रमुख बिक्री मंडियाँ मुम्बई, शोलापुर, कोल्हापुर, पुना, नागपुर, अकोला, नांदेड़, औरंगाबाद आदि मंडियों में प्याज क्वालिटी अनुसार वीआईपी, सुपर, मुक्कल, गोल्टा, मीडियम, गोल्टी, लम्बो एवं जोड़ क्वालिटी माल नीचे में 1000 से 3800 रू. प्रति क्विंटल के आसपास रहने की चर्चा है। लेकिन वहां की कुछ मंडियों में प्याज एक-दो लाट 4000 रू. प्रति क्विंटल के आसपास भी बिका है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक एक चर्चा के मुताबिक जानकारी अनुसार अहमदनगर महाराष्ट्र की प्याज मंडी में वीआईपी क्वालिटी माल 3900 से 4200 रू. प्रति क्विंटल तक व्यापार होने की चर्चा है।
मध्यप्रदेश की प्याज उत्पादन क्षैत्रों की मंडियां रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, खंडवा, सागर, उज्जैन, जबलपुर आदि जिलों की मंडियों में क्वालिटी अनुसार 2000 से 3500 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है व कहीं-कहीं पर एक-दो लाट 3800 तक रू. प्रति क्विंटल बिकने की चर्चा है ।
वहीं देश की देश की प्रमुख बिक्री सेंटर जैसे दिल्ली, हुबली, कोयम्बटूर, मदुराई, कोलकाता, गुवाहाटी, जोराहट, नागालैंड, इम्पाल, बनारस, कानपुर, अहमदाबाद, बिलासपुर, रायपुर, कटक, भुवनेश्वर, रांची, टाटा जमशेदपुर, अमृतसर, लुधियाना, जालांधंर, फिरोजपुर, खन्ना, जगंराव, मलेरकोटला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जयपुर, जोधपुर, बिकानेर, सहारनपुर, गया, पटना, पूपरी सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोरखपुर, मैसूर, निजामाबाद, खम्मम, ताड़ेपल्लीगुड्म, राजामहेन्द्री, विजयवाड़ा, रायगढ़, खड्गपुर, सिलीगुड्डी, श्रीनगर, राहुलकेला, संभलपुर, बरगढ़, जम्मू, आदि मंडियों में क्वालिटी अनुसार ट्रक, भाड़े, कमीशन खर्च, लम्बी दूरी पर क्वालिटी अनुसार प्याज महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के प्याज में उत्पादन बिक्री सेंटरो के मुताबिक देश के बिक्री सेंटरो ने भी प्याज में तेजी आने की चर्चा है ।
एक चर्चा के मुताबिक कोलंबी श्रीलंका में वहां की करंसी मुताबिक एवं एक्साई खर्च मुताबिक 5000 रू. प्रति क्विंटल के आसपास बिकने की भी चर्चा है ।