रतलाम । मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों ने हमारे संपूर्ण मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है कोरोना से हम लड़ ही थे कि इन बीमारियों ने हमारे जीवन में तूफान ला दिया है । घर-घर में लोग बुखार सर्दी जुकाम से ग्रस्त होकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं ऐसे में प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा तथा अपने इर्द-गिर्द व्याप्त गंदगी को दूर करते हुए इन रोगों से बचने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे।
उक्त विचार लायंस ऑफ रतलाम द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित वाहन रैली के समापन पर उपस्थित लायन सदस्यों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यक्त किए ।
मलेरिया भगाओ जीवन बचाओ की लिखी हुई तख्तियां के साथ लायन सदस्यों ने लायंस हॉल से एक रैली निकालते हुए लोगों को स्वच्छता एवं सावधानी का संदेश दिया। दो बत्ती पर समापन हुआ। इस अवसर पर मलेरिया और डेंगू से बचाव का संकल्प ग्रहण किया। इस दौरान प्रदीप लोढा, डॉ सुलोचना शर्मा, आलोक गांधी, गोपाल जोशी, अरविंद राजोरिया, बी.के.जोशी, आरती त्रिवेदी, सीमा भारद्वाज, मुबीना खान, पुष्पा वासन, संतोष जोशी, कोमल पोरवाल, रश्मि पुरोहित, कविता पुरोहित, आदि उपस्थित थे ।