रतलाम । हम हिंदुस्तानी संस्था उज्जैन वारा जन-जन में वेद विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में शहर के प्रख्यात साहित्यकार वेद ऋषि तथा शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के मुख्य परामर्शदाता डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे।
मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि हम हिंदुस्तानी संस्था राष्ट्रवाद और सनातन वैदिक विषयों पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर की व्याख्यानमाला आयोजित करती है । इस वर्ष 10 अक्टूबर को उज्जैन श्री प्लाजा स्थान में आयोजित व्याख्यानमाला में डॉ. चांदनीवाला वैदिक विषयों को जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए। विषय पर अपनी प्रखर वाणी से व्याख्यान देंगे । अध्यक्षता योगाचार्य गिरिजेश व्यास करेंगे । संस्था के सुनील खंडेलवाल, नवनीत सिकरवार, वरुण गुप्ता, योगेंद्र जी, संदीप नाडकर्णी सहित शिक्षक सांस्कृतिक मंच के ओ.पी. मिश्रा, डॉ. सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, दिलीप वर्मा, कृष्ण चंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, रमेश उपाध्याय, मदनलाल मेहरा, दशरथ जोशी, अनिल जोशी, श्यामसुंदर भाटी, भारती उपाध्याय, आरती त्रिवेदी, कविता सक्सेना, रक्षा के कुमार, मिथिलेश मिश्रा आदि ने डॉ. चांदनी वाला को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।