रतलाम (मोतीलाल बाफना)। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार भारत में अफगानिस्तान के प्याज आयात की सरकार द्वारा मंजूरी देने की चर्चा है। अब भारत में अच्छी मात्रा में प्याज आयात ह़ोने चर्चा जोरदार होने से प्याज मे लम्बी तेजी पर रोक लगने की संभावना जताई जा रही है । वहीं प्याज का व्यवसाय करने कई मंडी व्यापारियों का कहना है कि ऐसे प्याज के भावों में तेजी के माहौल को देखते हुए व्यापरियों सर्तकता से व्यापार करना चाहिए की चर्चाएँ है। उक्त प्याज के आयात की मंजूरी मिलने की जानकारी सोशल मीडिया में चल रही है ।
वहीं एक अन्य समाचार यह है कि अफगानिस्तान में तालीबानी सरकार एंव वहां बैकौ में समन्वय में अभाव की चर्चा है ।