रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार कर अमल किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि अतिगंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों के श्रैणी सुधार हेतु संपूर्ण जिलें की कार्ययोजना तैयार की जाकर प्रथम चरण में सभी परियोजना अंतर्गत सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को परियोजना पिपलौदा, जावरा ग्रामीण व जावरा शहरी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ‘बाल आरोग्य संवर्द्धन कार्यक्रम’ अंतर्गत जिलें में चिन्हित अति गंभीर, कुपोषित एवं मध्यम गंभीरपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सुपरवाइज्ड फीडिंग करवाने, कुपोषित बच्चों के परिवार को पोषण परामर्श देने, नियमित गृहभेंट करने, प्रति सप्ताह बच्चों का वजन करने तथा सुपरवाइजर को चिन्हित बच्चों के पालकों से नियमित गृह भेंट, रेंडमली बच्चों का वजन लेने, हेल्थ चेकअप करवाने एवं आवश्यकता होने पर चिन्हित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने के निर्देश दिये गये। साथ ही टेकहोम राशन व रेडी टू इट नियमित प्रदाय करने के निर्देश भी दिये गये।