बासिंद्रा तथा सकरावदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई

रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्दशानुसार बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की कार्य योजना के प्रथम चरण अंतर्गत जिलें की सभी परियोजनाओं में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी कडी में ‘बाल आरोग्य संवर्द्धन कार्यक्रम’ अंतर्गत बुधवार को परियोजना कार्यालय सैलाना के सामुदायिक भवन में सेक्टर बासिन्द्रा एवं सकरावदा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा द्वारा समस्त चिन्हित अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों के श्रैणी सुधार हेतु वास्तविक चिन्हांकन किया जाकर प्रति सप्ताह बच्चों का वजन कर ग्रोथचार्ट में व संपर्क एप में प्रविष्टि करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा चिन्हित बच्चों के घर गृहभेंट की जाकर समक्ष में बच्चों को सुपरवाइज्ड फीडिंग करवाने, परिवार को पोषण परामर्श देने, बच्चों को टेकहोम राशन व रेडी-टू-इट का घर-घर वितरण कर नियमित प्रदाय कर नियमित भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया रतलाम 13 अक्टूबर 2021/ उपस्थित संबंधित सुपरवाइजर को बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आरबीएसके टीम के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आवश्यक दिशा निर्देश अनुरूप प्रोटोकॉल फॉलो करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चिन्हित बच्चों के परिवारों से नियमित प्रभावी संवाद करने तथा आवश्यकता अनुसार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चिन्हित बच्चों के लिए विशेष प्रयास किये जाने हेतु समझाईश दी गई। बैठक में श्रीमती ज्योति गोस्वामी, प्रभारी परियोजना अधिकारी सैलाना तथा पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा चौधरी, श्रीमती मीना मालवीय, श्रीमती मीना मईडा, श्रीमती सीमा निनामा, श्रीमती शोभना कसेरा एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।