अफगानिस्तान में प्याज की फसल बम्पर होने की चर्चा, क्या भारत में तालीबान सरकार की वजह से प्याज आयात हो पायेगा ?

रतलाम 13 मार्च 2021 (मोतीलाल बाफना)। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस वर्ष वर्तमान में अफगानिस्तान में प्याज की फसल जोरदार और बंपर पैदावार हो रही है वहीं भारत में वर्तमान समय में प्याज के दामों में आई जोरदार तेजी के कारण भारत सरकार का ध्यान प्याज इन्पोट-एक्सपोर्ट फेडरेशन के एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भारत सरकार के ध्यान में आने के बाद अफगानिस्तान से प्याज आयात के लिए अनुमति की चर्चाओं के बीच पूर्व में भारत सरकार और अफगानिस्तान सरकार के द्वारा जो व्यापार आयात-निर्यात संधी है। उसके मुताबिक भारत का व्यापार अफगानिस्तान के साथ जारी है उस नीति में वर्तमान तालीबान सरकार के अभी फिलहाल में किसी हस्तक्षेप की चर्चा नहीं होने के कारण भारत में अफगनिस्तान का प्याज व अन्य वस्तुएं सूखा मेवा सहित आदि वस्तुएं भारत से आयात-निर्यात होती है वह संधि के अनुसार अभी भी आयात-निर्यात संभावनाएं बनी हुई है । अफगानिस्तान का प्याज गत वर्ष भी भारत में भारी मात्रा में अटारी पाकिस्तान के रास्ते व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के माध्यम से देश के कई क्षैत्रों में मुख्य बार्डरों की प्रमुख मंडियों में प्याज पहुंचा था और इस वर्ष भी आने की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ सूत्रों से ऐसी भी चर्चा है कि वर्तमान समय में नई तालिबान सरकार एवं अफगानिस्तान की सरकारी बैंको के बीच समन्वय पूर्वक कार्य की पद्धति नहीं प्रारम्भ होने की भी चर्चा है। इसके कारण कुछ लोगों के मन में यह भी एक चर्चा है कि अफगानिस्तान का प्याज इस वर्ष भारत में आए या नहीं ? अगर प्याज आता है तो भारत में लम्बी तेजी पर ब्रेक लग सकता है? एक चर्चा के मुताबिक भारतीय नागरिकों के द्वारा अफगानिस्तान में हुए घटनाक्रम से दुख की चर्चा है।
भारत में उत्पादित नए प्याज की दीपावली पश्चात फसलें जोरदार प्रारम्भ हो सकती है लेकिन कुछ क्षैत्रों में बारिश की वजह से नुकसान होने की चर्चा है । मंगलवार १२ अक्टूबर २0२१ को देश के उत्पादन क्षैत्रों की मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु आदि राज्यों में प्याज में २00 से ५00 रूपए क्विटंल के आसपास लम्बी तेजी रहने की चर्चा भी रही है ।