अकादमिक निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अनियमितताएं पाई गई

रतलाम। सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण देवडा, ए.पी.सी. श्री सी.एल. सालित्रा द्वारा 13 अक्टूबर को शासकीय उ.मा.वि. बांगरोद, हाईस्कूल धमोत्तर तथा हाईस्कूल सागोद का अकादमिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में अनियमितताएं पाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विद्यालयों का अकादमिक एवं आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत 13 अक्टूबर को उपर्युक्त विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उ.मा.वि. बांगरोद मे चार शिक्षक श्रीमती शालिनी शुक्ला, श्री कृष्णदास बैरागी, पीटीआई श्री शंकरलाल मालवीय, श्री राजेन्द्र मालवीय तथा भृत्य विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित हुए। त्रैमासिक परीक्षा की सभी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया गया परन्तु छात्रों को प्राप्तांकों से अवगत नहीं करवाया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों का शैक्षणिक स्तर भी कमजोर पाया गया।
हाईस्कूल धमोत्तर में संस्कृत विषय की त्रैमासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करवाना पाया गया। कुछ शिक्षकों द्वारा छात्रों का गृह कार्य चेक नहीं किया गया। सागोद स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थित नहीं पाए गए। शिक्षकों द्वारा त्रैमासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकनन सही नहीं किए जाने पर प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पुनः करवाया जाए।