जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से बंटेगा 4 हजार क्विंटल उच्च गुणवत्ता का गेहूँ बीज

रतलाम । जिले में कृषकों को गेहूँ की नवीन किस्मों के उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाने के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 4 हजार क्विंटल बीज का भण्डारण कराया गया है, जिसमें कृषकों को 10 वर्ष के अन्दर की अनुसंशित किस्मों पर 1000 रूपये प्रति क्विंटल का अनुदान एवं 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली किस्मों पर 100 रूपये प्रति क्विंटल का अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम से उनके खाते में प्रदाय किया जायेगा।
उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि कृषक म.प्र. सरकार की अनुदान योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर उच्च गुणवत्ता का बीज लगाये जिससे उपज में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि होगी, साथ ही कृषक को बीज पर अनुदान होने से सस्ता भी पडेगा। रतलाम विकासखण्ड की 25 समितियों में 950 क्विंटल, सैलाना की 6 समितियों में 300 क्विंटल, बाजना की 6 समितियों में 485 क्विंटल, जावरा की 22 समितियों में 720 क्विंटल, पिपलौदा की 13 समितियों में 396 क्विंटल एवं आलोट की 29 समितियों में 1208 क्विंटल जिले की कुल 102 समितियों में 4059 क्विंटल गेहूँ बीज का भण्डारण किया गया है।