कलेक्टर द्वारा टाप-20 यूरिया बायर्स के सत्यापन हेतु दल गठित

रतलाम 14 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले के टाप 20 यूरिया खरीदारो (बायर्स) तथा फ्रीक्वेंट बायर्स का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है। आनलाईन सूची अनुसार एक ही किसान द्वारा कई बार यूरिया उर्वरक का अत्यधिक क्रय किया जाना प्रदर्शित हुआ है इस कारण क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेजों का मिलान एवं किसानों के भू-राजस्व रकबे से सत्यापन कराए जाने हेतु निरीक्षण दलों का गठन विकासखण्डवार किया गया है।
उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि माह अप्रैल से सितम्बर 2021 तक कुल 6 माह में यूरिया उर्वरक व्यापारियों द्वारा जिन टाप-20 बायर्स को विक्रय किया गया है, उनका सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें कुल 262 व्यापारी एवं कृषक सम्मिलित हैं। रतलाम विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम दल प्रभारी रहेंगे। सदस्यों में सहायक संचालक कृषि श्री डी.आर. माहोर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक दल में रहेंगे।
सैलाना विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना दल प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि सैलाना श्री एन.एस. मण्डलोई सहायक प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सैलाना श्री वाय.एस. रावत निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक सैलाना सहायक के रुप में दल में रहेंगे। बाजना विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बाजना दल प्रभारी, सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्के सहायक प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बाजना श्री बी.एम. सोलंकी निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक बाजना सहायक के रुप में दल में रहेंगे।
जावरा विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा दल प्रभारी, सहायक संचालक कृषि (आत्मा) श्री के.एस. गोयल सहायक प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा श्री ए.के. कुशवाह निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक जावरा सहायक के रुप में दल में रहेंगे। पिपलौदा विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा दल प्रभारी, सहायक संचालक कृषि (आत्मा) श्री के.एस. गोयल सहायक प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा श्री ए.के. कुशवाह निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक जावरा सहायक के रुप में दल में रहेंगे। आलोट विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट दल प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि जावरा श्री एन.के. छारी सहायक प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आलोट श्री बी.आर.एस. चन्द्रावत निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक आलोट सहायक के रुप में दल में रहेंगे।