रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच आयोजित विभिन्न सेवा गतिविधियों में लायंस क्लब रतलाम गोल्ड ने डिस्ट्रिक्ट में श्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार जीतकर रतलाम वासियों का गौरव बढ़ा दिया।
डिस्ट्रिक्ट 3233 जीवन द्वारा इंदौर में आयोजित सेवा सम्मान समारोह में गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता, प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. साधना सोडाणी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा के आतिथ्य में क्लब अध्यक्ष आरती त्रिवेदी, सचिव पुष्पा वासन, कोषाध्यक्ष संतोष जोशी को पुरस्कृत किया गया । इस उपलब्धि पर डॉ. सुलोचना शर्मा गोपाल जोशी, झोन चेयरपर्सन प्रदीप लोढ़ा, वीणा छाजेड़, दिनेश शर्मा, नीरज सिरोलिया सुनील के. जैन, रमेश व्यास, महेश व्यास, राजेश डोरिया, मनीष जोशी, आशीष जोशी, बी. के. जोशी, रमेश उपाध्याय, कल्पना राजपुरोहित, भावना राजपुरोहित, भारती उपाध्याय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।