कौशल प्रशिक्षण औपचारिक न हो : कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम

जिले के नगरीय क्षेत्रों में 2280 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने एनयूएलएम के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों में 2280 लोगों के आगामी समय में आयोजित होने वाले कौशल प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश दिए है कि यह प्रशिक्षण किसी तरह से औपचारिक नहीं होना चाहिए। हेल्थ केयर, आईटी, रिटेल, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है।
उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रशिक्षण के लिए योग्य एवं जरूरतमंद युवाओं को प्रोत्साहित करें। सैलाना-बाजना क्षेत्र से अधिक युवाओं की सहभागिता हो। प्राप्त आवेदकों के चयन में योग्य एवं जरुरतमंद युवाओं को सम्मिलित किया जाएगा, इसके लिए कलेक्टर स्वयं आवेदकों की पात्रता परखेंगे। कलेक्टर ने कहा कि इस सम्बन्ध में बनाई गई समिति के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा रोजगार की आवश्यकता वाले हों ताकि उन्हें ट्रेनिंग के पश्चात रोजगार से जोड़ा भी जा सके। उन्होंने प्रशिक्षण प्रदान करने वाली फर्म के संचालक को भी निर्देश दिए कि ट्रेनिंग बेहतर होना चाहिए। पिछले वर्षों में जिन युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी अभी क्या स्थिति है, उनमें से कितने रोजगार से जुड़े हैं और किस तरह का रोजगार कर रहे हैं, उसकी जानकारी भी प्रस्तुत की जाए।