शहर से निकलने वाले कचरे का होगा 100 प्रतिशत निष्पादन, कचरा निष्पादन की डीपीआर पर हुई चर्चा

रतलाम । रतलाम शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने हेतु शहर से प्रतिदिन निकलने वाले लगभग 1 मिट्रिक टन कचरे का जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर 100 प्रतिषत निश्पादन वैज्ञानिक तरीके से किये जाने हेतु तैयार की जा रही डीपीआर का प्रेजेन्टेशन सिविक सेंटर स्थित एसबीएम सेल में दिया गया।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया बताया कि शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का 100 प्रतिषत निश्पादन वैज्ञानिक तरीके से किये जाने हेतु प्लांट लगाये जाने हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है जिसके तहत गीले कचरे से खाद बनाई जायेगी। सूखे कचरे के निश्पादन हेतु एमआरएफ/आरडीए का निर्माण कराया जाकर अनुपयोगी कचरे का निष्पादन भी वैज्ञानिक तरीके से लैण्डफील का निर्माण कर किया जायेगा। 100 प्रतिषत कचरे का निष्पादन होने पर रतलाम षहर पूर्णत: कचरा मुक्त होकर साफ-स्वच्छ व सुन्दर होगा।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, पर्यावरण विद् डॉ0 खुशालसिंह पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री सर्वश्री राजेश पाटीदार, मनीश तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, इंदौर से श्री मोहित मोहनवानी, श्री विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।