वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री ने कहा निजी करण होगा तो हड़ताल जरूर होगी

रतलाम ।  यूनियन प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जे आर भोसले मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, अध्यक्ष एस.एस. शर्मा के नेतृत्व में आज प्रदर्शन किया गया महामंत्री भोसले आज सुबह मुंबई से गोल्डन टेंपल मेल से आने के पश्चात डीजल शेड रतलाम में सुबह 7:45 पर समस्त डीजल शेड मैं कार्यरत कर्मचारियों को संबोधित किया करते हुए निजी करण निम्नीकरण के बारे में विस्तार से बताया भारतीय रेल को बेचने का केंद्र सरकार काम कर रही है और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है इसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा अभी जब बोनस की बात आई तो कोरोना का हवाला दे दिया था जब कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिला फेडरेशन ने हड़ताल की बात कही तो केंद्र सरकार को झुककर कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देना पड़ा भोसले ने प्रेस वार्ता के दौरान सुबह 11:00 बजे कहा कि अब सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है जहां उन्होंने प्राइवेट ट्रेनें शुरू करी थी लखनऊ से दिल्ली अहमदाबाद से मुंबई वह 23 नवंबर से बंद कर दी गई है यह आम जनता का सहयोग और फेडरेशन एवं यूनियन की जीत बताया वक्तव्य देते समय उन्होंने कहा यूनियन 100 साल पुरानी है और जो हमने 2 उम्मीदवार सुनील चतुर्वेदी और रंजीता वैष्णव रतलाम में जेसी बैंक खड़े करें हैं उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें मंडल मंत्री बारठ ने निजी मुद्दों पर बात करते हुए बताया कि जहां प्राइवेट टेशन हो रहा है वही डीजल शेड कर्मचारी को परेशान कर रही है और प्राइवेट एजेंसियों से जो कर्मचारियों के लिए जूते लिए हैं वह बहुत अधिक खराब है प्रशासन को अवगत कराया जाता है कर्मचारी मे आक्रोश है और प्राइवेट एजेंसियों पर जो खराब माल दिया है उस माल को वापस देकर नई एजेंसी से माल लेना चाहिए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे एक कर्मचारी जो वाणिज्य विभाग भाई भुवनेश डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्य कर रहे थे जो रतलाम से मुंबई गोल्डन टेंपल मेल लेकर 4 दिन पहले गए थे उनका वहां हृदयाघात की वजह मुंबई में निधन हो गयायह बहुत दुख का विषय है इसके लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया मंडल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंडल पर कुछ अधिकारी अपनी दादागिरी कर रहे हैं यह संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा जहां लोको पायलट और कंट्रोल एवं अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का नाइट ड्यूटी 43600 के बाद रात्रि कालीन ड्यूटी पर रोक लगा दी गई थी इसे वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री ने रेल मंत्री से बात कर रोक लगाई है यह यूनियन की बहुत बड़ी जीत है सभी कर्मचारियों को अपने व्यक्तित्व में बोलते हुए कहा किआने वाली 26 नवंबर को दोनों हीप्रत्याशियों को आपका आशीर्वाद दें और सी बैंक को जो पूर्व 5 साल में नुकसान हुआ है इसे बचाएं यह पैसा रेल कर्मचारियों का है और किसी का नहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी हरीश चंदवानी सुनील चतुर्वेदी रंजीता वैष्णव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडेमंडल कार्यालय शाखा के अध्यक्ष पल्लव उपाध्याय यांत्रिक शाखा सचिव विक्रम सिंह चौहान कुलदीप चौहान अध्यक्ष राजेश माथुर लालू मानसिंह डीजल शेड शाखा अध्यक्ष श्याम चरण शर्मा सचिव सुनील चतुर्वेदी भूपेंद्र गुजर भूपेंद्र मकवाना जितेंद्र सोनी निहाल सिंह सुनील डागर विजय तरवाड़ी हेमंत मिश्रा दिनेश छपरी रोशन खान हेमंत मिश्रा, लोकेंद्र व्यास हरीश मिश्रा प्रदीप महावर संजीव कुमार कपिल गुर्जर राहुल गुर्जर जितेंद्र नेका उन तमाम रेल कर्मचारी एवं महिला समिति युवा समिति ने प्रदर्शन में भाग लिया।