बालाजी मंदिर पर अन्नकूट सम्पन्न

रतलाम । राजीव नगर स्थित बालाजी मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया विगत 10 वर्षों से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में कोविड-19 का ध्यान रखते हुए नियमों का पालन करते हुए मंदिर समिति द्वारा सभी लोगों को मंदिर प्रांगण में आने के पूर्व हाथों को सेनेटराइज़ड करावा कर सादे पानी से हाथ धुलाए गए तथा मास्क भी वितरण किया गया तत्पश्चात आरती संपन्न करने के बाद प्रसादी वितरण की गई। यह जानकारी दिलीप नगर के समाजसेवी नारायण तपस्या [ठेकेदार] ने दी बालाजी मंदिर पर अन्नकूट रतलाम । राजीव नगर स्थित बालाजी मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया विगत 10 वर्षों से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में कोविड-19 का ध्यान रखते हुए नियमों का पालन करते हुए मंदिर समिति द्वारा सभी लोगों को मंदिर प्रांगण में आने के पूर्व हाथों को सेनेटराइज़ड करावा कर सादे पानी से हाथ धुलाए गए तथा मास्क भी वितरण किया गया तत्पश्चात आरती संपन्न करने के बाद प्रसादी वितरण की गई। यह जानकारी दिलीप नगर के समाजसेवी नारायण तपस्या [ठेकेदार] ने दी ।