रतलाम। सनातन धर्म महिला सभा द्वारा प्रथम दीप-महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह शहर के न्यू रोड स्थित बालाजी पैलेस में गरिमामय रूप से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राखी व्यास ने की।साथ ही इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व सभी मात्र शक्तियां थीं जो संगठन के प्रति अपना योगदान दें रहीं हैं।अध्यक्षता कर रही सभा की अध्यक्ष राखी व्यास ने संस्था में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि संगठन की गतिविधियों में प्रत्येक सदस्य का योगदान रहता है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों में लगे विराम पर खेद जताया साथ ही उन्होंने बताया कि महामारी जा चुकीं हैं अब सभा के माध्यम से सामाजिक तथा धार्मिक आयोजन किए जाएंगे जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम के दौरान गरबा रास भी रखा गया।प्रारम्भ में सभा की अध्यक्ष राखी व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। राखी व्यास ने बताया कि संस्था में ज्योति सोनी का सक्रिय योगदान रहा।कार्यक्रम में बच्चों ने भी भाग लिया,जिसमें मास्टर ईशान ,अभिमन्यु, अर्नव ,बेबी भीनी,मनस्वी भी रहे।
यह थी उपस्थित – इस अवसर पर नीना निरंजनी, माया सोनी,जया सोमानी,वंदना पोरवाल,राधा पोरवाल,किरण भट्ट, पुष्पा मजावदिया,प्रतिभा आप्टे,रितु त्रिपाठी,रितु सोनी, सपना खण्डेलवाल,वर्षा शर्मा, सुनीता पाठक,कौशल्या त्रिवेदी, रीना सोनी,सोनल पाठक,शारदा पाठक,मीनल सारैया , ईषिका बरडे, गुलाब बरडे,आभा सिंह, अर्नव,भावना आदि विशेष रूप से उपस्थित थीं। संचालन तथा आभार कार्यक्रम का संचालन आशारानी उपाध्याय ने किया तथा आभार सीमा भारद्वाज ने माना।