25 नवंबर को सैलाना में रोजगार मेला

रतलाम । भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले आयोजित किए जा कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के सशक्त प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 25 नवंबर को जनपद पंचायत परिसर सैलाना में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन तथा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों में देश तथा प्रदेश एवं जिले की विभिन्न कंपनियों द्वारा शामिल होकर विभिन्न पदों पर रोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं का चयन किया जा रहा है। 25 नवंबर को सैलाना के पश्चात 26 नवंबर को पिपलोदा, 27 नवंबर को बाजना तथा 29 नवंबर को जनपद पंचायत परिसर आलोट में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।