जनपद पंचायत सैलाना में रोजगार मेला आयोजित हुआ

53 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन

रतलाम । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन तथा मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम द्वारा 25 नवंबर को जनपद पंचायत परिसर सैलाना में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 77 युवाओं ने पंजीयन कराया इनमें से 53 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया। साथ ही 10 आवेदकों का स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार जिला प्रबंधक श्री अमर सिंह तोमर, गोपाल रावत, अजीविका मिशन विकासखण्ड सैलाना से प्रबंधक श्री पवन वैष्णव एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक मनीष डामोर एवं रमेश वसुनिया उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में प्रदेश की 7 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इनमें विभिन्न पदों जैसे- सेल्स प्रतिनिधि, मशिन ऑपरेटर सुपरवाईजर, मशीन वर्कर, बीमा अभिकर्ता, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हैल्पर आदि पदों पर भर्ती की गई।