रतलाम एसपी श्री गौरव तिवारी ने मेडल पहनाकर एहतेशाम अंसारी को दिया प्रमाण पत्र

रतलाम।स्टेट लेवल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्जैन महानंदा खेल परिसर में आयोजित हुई । मध्य्प्रदेश एथलेटिक्स मास्टर गेम सचिव जनाब अमानत खान व श्रवण यादव के नेतृत्व में रतलाम से श्रीमती एहतेशाम अंसारी ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। विदित है है ,जिला प्रशासन ,महिला बाल विकास व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्लम एरिये की बालिकाओं को पुलिस विभाग में लाने हेतु सुपर 100 गर्ल्स का बैच तैयार किया। जिसकी जिम्मेदारी एहतेशाम अंसारी को दी गई थी ।बेच में समय समय पर एसपी गौरव तिवारी,कोच अमानत खान,श्रवण यादव ,पूरब परवर ने शॉट पुट की ट्रेनिंग और टेक्निक सुपर हंड्रेड गर्ल्स को बताते रहे वही एहतेशाम अंसारी ने भी तैयारी की ओर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया
इस उपलब्धि पर आज एसपी गौरव तिवारी ने हर्ष जताते हुए कोच अमानत खान के नेतृत्व में एहतेशाम अंसारी को मेडल पहनकर प्रमाण-पत्र दिया!इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री इंद्रजीत बाकरवाल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एस एच मंसूरी,ए एस आई श्री जाकिर मंसूरी मौजूद रहे।