कोविड-19 से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्रदाय करने हेतु आवेदन रविवार को प्राप्त किए जाएंगे

21 व्यक्तियों को दी गई अनुग्रह सहायता राशि

रतलाम । शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम जिले में आगामी रविवार को कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में आवेदन प्राप्त करके प्रक्रिया की जाएगी।
कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि योजना अन्तर्गत गुरूवार को 21 पात्र वारिसों के बैंक खातों में 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई है। कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम में रविवार को बड़बड़ विधायक सभागृह में कैंप आयोजित होगा। इसके अलावा प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय में कैंप आयोजित करके आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कैंप में एक अधिकारी तथा उसके सहायक आवेदन प्राप्त करेंगे। कैंप का समय प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक का रहेगा।