हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों के निराकरण में कोताही न बरती जाये

मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाये स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का अनिवार्य रूप से भ्रमण करें मेहनत कर परिणाम अच्छे लायें, समय पर लक्ष्य की पूर्ति करें कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली

उज्जैन |कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये। मातृ शिशु मृत्यु दर में हरसंभव कमी जाने का प्रयास किया जाये। स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर योजनाओं को समय-समय पर समीक्षा की जाये। स्वास्थ्य अमला कड़ी मेहनत कर स्वास्थ्य योजनाओं के परिणाम अच्छे लाये और समय पर लक्ष्य की पूर्ति करें।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनमोल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, कोविड टीकाकरण में द्वितीय डोज, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, सीएम हेल्पलाइन, मलेरिया कार्यक्रम, परिवार नियोजन, टीबी आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय पर लक्ष्य को पूरा किया जाये। स्वास्थ्यकर्मी गंभीरता से अपने सौंपे गये काम को पूर्ण करें। अपने मूल कार्य में नजरअंदाज न करें। हाईरिस्क गर्भवती माताओं का चिन्हांकन कर इनका फालोअप समय-समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। संस्थागत टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाये। कोविड-19 में सेकंड डोज शत-प्रतिशत लगाने पर फोकस करें। आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से और गंभीरता से कार्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। टीबी की टेस्टिंग को बढ़ाया जाये। इस कार्य में आशाओं से लक्ष्य की पूर्ति कराई जाये।
कलेक्टर ने ब्लॉक मेडिकल आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि वे टीबी टेस्टिंग की मॉनीटरिंग करें। स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदनशीलता से कार्य करें। स्वास्थ्य अमला समन्वय के साथ मिलजुल कर लक्ष्य की पूर्ति करे। स्वास्थ्य अमला पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को बचाने की हरदम कोशिश करें। स्वास्थ्य संस्थाओं में सुधार लाने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में हितग्राहीमूलक प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.सुनीता परमार सहित जिले के समस्त ब्लॉक मेडिकल आफिसर, डीपीए आदि स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।