कोविड से बचाव के लिए हर व्यवस्था दुरुस्त करें मरीज एवं अटेंडर के संबंध में बेहतर रणनीति बनाई जाएगी : मंत्री श्री डंग जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न
मन्दसौर | जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड अनुरूप व्यवहार का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए जगह-जगह बैनर एवं पेंपलेट्स लगाए जाए। जिले में रोको टोको अभियान को व्यापक तौर पर चलाएं। इसके साथ ही 25 दिसंबर तक जितने भी लोग दूसरे डोज लगाने से वंचित हैं। सबको दूसरा डोस लगवाए। जिला अस्पताल के साथ जिले में बेड, वेंटिलेटर, फीवर क्लिनिक, मेडिसिन किट सहित सब तरह की तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। आक्सीजन प्लांट का अगर अभी तक निरीक्षण नहीं किया है तो सभी का तुरंत निरीक्षण करें। आयुष विभाग काढ़ा वितरण का कार्य प्रारंभ करें। अस्पताल में वेंटिलेटर, एंबुलेंस, सिलेंडर की स्थिति को बेहतरीन करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स, लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री विकास भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि कोविड के दौरान मरीज एवं अटेंडर को लेकर बेहतर प्लान बनाया जाएगा। जिससे अस्पताल में ज्यादा व्यवस्था ना बिगड़े, ताकि कम से कम लोग मरीज के साथ अस्पताल के अंदर जाए तथा संक्रमण कम से कम फैले। जिले के सभी काल सेंटर को बहुत अच्छे तरीके से एक्टिवेट किया जाएगा। पिछले प्रकोप के दौरान भी जिले में बहुत अच्छा काम हुआ है। आने वाले समय में भी बहुत अच्छा काम होगा। संक्रमण न फैले इसके लिए अभी से ही सैंपल की जांच भी बढ़ा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण को वहीं पर रोकने के लिए वहीं पर ट्रेस किया जाएगा। आईसोलेट भी वही किया जाएगा। साथ ही मेडिकल किट प्रदान कर दी जाएगी।
बैठक के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि अस्पताल में वेंटिलेटर चलाने वालों को और अधिक प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें ट्रेंड किया जाए। इसके साथ ही जिले में सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है। जिले में पिछले प्रकोप के दौर में जितने बेड थे। उससे और अधिक बेड बढ़ाए जाएंगे, लेकिन बैड की संख्या कम नहीं की जाएगी। जिले में सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी है। पिछले दौर में भी जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों, आम नागरिकों ने बहुत सराहनीय कार्य किया एवं हर संभव मदद की। उसी तरह आने वाले समय में भी सब लोग पूरी तत्परता से कार्य व मदद करेंगे। बैठक के दौरान क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य श्री बृजेश जोशी द्वारा कहा गया कि क्राइसिस समिति ने बहुत अच्छे काम किए एवं लगातार समिति अच्छा कार्य करेगी।