रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत करंट लगने से मृत महिला के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम रानीगांव तहसील पिपलौदा निवासी स्व. पार्वतबाई पति अमीरचंद मोग्या की गत 7 जून 2020 को अपने खेत पर फसल को पानी पिलाते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतिका के वैध वारिस अमीरचंद पिता पन्नालाल को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।