रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा कोरोना टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री के.एन. कुमावत को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उपखंड जावरा के उपयंत्री श्री कुमावत को आलोट विकासखंड में 24 नवंबर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान नोडल अधिकारी बनाया गया था परंतु राष्ट्रीय महत्व के कार्य पर श्री कुमावत सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहे, इससे उन्हें आवंटित केंद्रों का कार्य प्रभावित हुआ।