विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निरन्तर किया जा रहा है यूरिया का वितरण

उज्जैन | कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग के विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निरन्तर यूरिया का वितरण किया जा रहा है। अभी तकजिले में यूरिया 26 हजार 724 मैट्रिक टन, एनपीके 20 हजार 393, डीएपी 6620 मैट्रिक टन एवं एसएसपी 28 हजार 35 मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है। जिले में शासन-प्रशासन के प्रयासों से यूरिया की रेक लगातार प्राप्त हो रही है। उप संचालक कृषि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई गेहूं की फसल में प्रथम व द्वितीय सिंचाई के बाद ही यूरिया का छिड़काव करें। इससे अधिकतम लाभ फसल को प्राप्त होता है। जिले में नैनो यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने नजदीकी सेवा सहकारी समिति या इफ्को के सर्विस सेन्टर से नैनो यूरिया तरल लेकर अपनी फसलों में उपयोग कर सकते हैं।
नैनो यूरिया के उपयोग की विधि
उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक ने बताया कि सिंचाई के बाद जब खेत में चलने लायक स्थिति हो, तब तीन-चार मिली प्रति लीटर पानी के मान से नैनो यूरिया तरल मिलाकर पांच पम्प 15 लीटर के प्रति बीघा छिड़काव करें। आधा लीटर नैनो यूरिया की बॉटल लगभग दो बीघा (एक एकड़) क्षेत्र के लिये उपयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार दूसरी सिंचाई के बाद भी नैनो यूरिया का उपयोग किया जाये। उल्लेखनीय है कि नैनो यूरिया का छिड़काव करने से भूमि एवं वातावरण दूषित किये बिना गेहूं की फसल को भरपूर पोषण देकर उत्पादन लिया जा सकता है।