किसान भाई रबी फसलों का 31 दिसम्बर तक बीमा करवाएं

रतलाम । मौसम की विपरित परिस्थिति में फसल बीमा कृषकों के लिए सुरक्षा का कवच साबित हुआ है। वर्तमान में रबी सीजन में भी तापमान में लगातार उतार-चढाव आ रहा है। ऐसी स्थिति में किसान भाई फसल बीमा अवश्य कराएं ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर लाभ प्राप्त हो सके।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत जिले में रबी 2021-22 हेतु अधिसूचित फसल पटवारी हलका स्तर पर गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, राई, सरसों फसल का चयन किया गया है। तहसील स्तर पर जावरा तथा पिपलौदा तहसी के लिए अलसी का चयन किया गया है एवं मसूर को जिला स्तर पर अधिसूचित किया गया है। रबी 2021-22 से सभी कृषकों हेतु योजना को स्वैच्छिक या ऐच्छिक किकया गया है। इसी अनुक्रम में प्रावधान किया गया है कि अल्पकालीक फसल ऋ लेने वाले ऋणी कृषक जो अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं वे कृषक बीमांकन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 से सात दिवस पूर्व अर्थात 24 दिसम्बर तक संबंधित बैंक से लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र भरकर योजना से बाहर जा सकते हैं। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रहेगी।
अल्पकाली फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जाएगा। अऋणी कृषक जिसका बैंक में बचत खाता है, अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, लोक सेवा केन्द्र एवं कार्यरत बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज जैसे फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आई.डी., ड्रायविंग लायसेंस, भू-अधिकार पुस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।