रतलाम । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी अन्तर्गत हाई रिस्क महिलाओं संबंधी कार्य योजना संबंधी स्वास्थ विभाग व आईसीडीएस विभाग कि सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक श्री रजनीश सिन्हा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सुश्री अंकिता पंडिया, आईसीडीएस सहायक संचालक, डॉ. आशीष पुरोहित, संभागीय न्यूट्रिशन अधिकारी डॉ. पीयूष मांगरिया, मेडिकल ऑफिसर रावटी द्वारा आयोजित की गई।
बैठक में हाई रिस्क गर्भवती माता संबंधी लगाए जाने वाले शिविर की रणनिती पर चर्चा की गई। आगनवाडी केंद्र हरथल पर हाई रिस्क महिला, ग्रामीणों, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता की समूह बैठक का आयोजन कर हाई रिस्क बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा गर्भवती महिलाओं को प्रसव में क्या-क्या सावधानी रखी जाए की जानकारी दी गई। बैठक में कहा गया कि हाई रिस्क गर्भवती से आंगनवाड़ी व आशा सतत संपर्क बनाए रखें, सभी का संस्थागत प्रसव कराएं। बैठक में मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गई। महिलाओ में एनिमिया कैसे कम किया जाए पर चर्चा की गई। वन्या प्लस नमक की जानकारी दी गई। एनीमिया मुक्त भारत अन्तर्गत शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर व आईसीडीएस विभाग सुपर वाईजर, सी.एच.ओ. एएनएम, आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा उपस्थित रही।