सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन
रतलाम | शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में बनी योजना अनुसार सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के कार्य जारी है | गुरुवार को पूर्णेश्वर महादेव मंदिर चोराहा पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास,मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित व कृष्णा सोनी ने भूमिपूजन किया। जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि 19 लाख की लागत से आरोग्य हनुमानजी मंदिर के सामने से रॉकेट लॉन्ड्री तक के मुख्य मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण होगा। इस मौके पर मंडल महामंत्री राकेश परमार,हेमंत राहोरी,मंडल पदाधिकारी हार्दिक मेहता,ओम प्रकाश बोरीवाल, वार्ड संयोजक अभय लोढ़ा, रजनीश गोयल,चिमन मारुजी,मयंक दवे ,निगम इंजीनियर दीक्षा निजामपुरकर एवं कार्यकर्तागण तथा रहवासीगण मौजूद थे । आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री राकेश परमार ने किया ।