रतलाम । त्रिवेणी तट पर चल रहे ६८ वें महारुद््र यज्ञ में आज दूसरे दिन मुख्य यजमान द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई एवं यज्ञ स्थल पर श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में दिलीप कुमार कडेल द्वारा निराश्रितों को भोजन करवाया गया । इसके पूर्वश्री कडेल द्वारा डोंगरे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर आर्शीवाद लिया तथा यजमान का स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा , सचिव नवनीत सोनी , हरिश सुरोलिया , सतनाम पालीवाल, मनोज शर्मा , चेतन शर्मा , महेश व्यास आदि द्वारा किया गया ।