रतलाम। नेशनल फेडरेशन ऑफ ड्राप बाल उज्जैन सांसद माननीय अनिल फिरोजिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया, नेशनल फेडरेशन ऑफ ड्राप बाल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं भूतपूर्व भारतीय वालीबॉल टीम के कप्तान भास्कर राव भागवत, नेशनल फेडरेशन ऑफ ड्रॉप वॉल के राष्ट्रीय संरक्षक तथा पूर्व विधायक मुकेश पंड्या (बड़नगर) जिला भाजपा महामंत्री (इंदौर) चिंटू वर्मा, प्रदेश सचिव मनोज चौहान, एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जिले के वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रकाश चंद्र व्यास का राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । अवसर पर राजेंद्र जी सराफ, वासुदेव काबरा, प्रोफेसर तरुण अग्रवाल, पंकज व्यास, हेमंत मेहता, लिटिल जोशी, विजय चौधरी, आदि उपस्थित थे।