धार | कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में स्थापित मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन केन्द्र सहकारी विपणन समिति कुक्षी के लिए सहकारिता निरीक्षक जी.एस. कनेष तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सार्थक तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त नोडल अधिकारी उपार्जन अवधि 16 नवम्बर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक स्थापित उपार्जन केन्द्र पर किसान से उपज खरीदी, भण्डारण, परिवहन, किसान को उपज का भुगतान एवं खरी केन्द्र का सतत पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं समस्त गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग करेंगे।