धार | कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में स्थापित मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन कार्य सतत् रूप से बिना बाधा के चले इसके लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रोरेट (खाद्य) शाखा में स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम प्रातः 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक संचालित होकर उपार्जन अवधि 16 नवम्बर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक अवकाश के दिवस को छोड़कर रहेंगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष जोषी को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9926635573 है।