रतलाम। सहकार भारती की जिला इकाई की घोषणा करतेे हुए अध्यक्ष गोपाल परमार ने जिला प्रभारी देवेन्द्र शर्मा की सहमति से जिला संगठन प्रमुख पद पर सुभाष मंडवारिया, उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मणदास बैरागी आलोट, उत्सव भाटी शिवगढ़, कीर्ति जायसवाल नामली, मोड़ीराम सोलंकी रतलाम, मंत्री पद पर सत्यनाारायण पाटीदार पिपलौदा, विनोद पांडे कलालिया, अंजनीप्रसाद उपाध्याय जावरा, राजेन्द्र कावडिय़ा रतलाम तथा रणजीतसिंह राठौर रतलाम को प्रचारमंत्री पद पर मनोनीत किया।
कार्यसमिति में मंगलेश मंडोरा, प्रदीप राठौड, जमन पाल,संजय राव, भरत शर्मा, हरीश शर्मा, राजेश जोशी, दीपक जोशी धराड़, राजाराम पाटीदार, सचिन कहार, राधेश्याम रेगा, राजाराम चौधरी नारायणगढ़, इंदरसिंह गुर्जर शिवगढ़, लोकेंद्रसिंह चंद्रावत, भंवरलाल धनगर, कमलेश पाटीदार, मिट्ठूसिंह, राकेश सेन, दिनेश चौधरी, संदीप जैन, लोकेंद्रसिंह सिसौदिया, राकेश शर्मा, माणक राठौड़, दिलीप देवड़ा, रामेश्वर पाटीदार, प्रतापसिंह, मांगीलाल चौधरी, लक्ष्मण डोडियार, रामचंद्र अग्रवाल, हीरालाल चौधरी, भेरूलाल पोरवाल रावटी, डा.दिनेश पोरवाल को लिया गया। यह जानकारी जिला महामंत्री सुनील पोरवाल ने दी।