विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए विशिष्ट सेवा पुरस्कार

रतलाम । लायंस क्लब रतलाम गोल्ड द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया कर बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। कोरोना के बढ़ते केस मैं सब को चिंता में डाल दिया है । इसलिए हम स्थिति गंभीर होने से पूर्व ही अपने आप को सचेत रखते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित अनेक स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे । आरंभ में गोल्ड अध्यक्ष आरती त्रिवेदी ने स्वागत भाषण देते हुए पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के जीवन पर प्रकाश डाला । आपने उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना की । इस अवसर पर क्लब द्वारा उनका अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर पुष्पा वासन, संतोष जोशी, कल्पना राजपुरोहित, सरोज ओझा, वैशाली मैडम आदि उपस्थित थे ।