मास्क नहीं लगाने पर 110 व्यक्तियों पर जुर्माना

नागरिकों को मास्क लगाने की दी समझाईश

रतलाम । कोरोना वायरस (कोविड-19) को वैश्विक महामारी चिन्हित किये जाने तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा इसे संक्रामक रोग घोषित किये जाने से रतलाम नगर में संक्रमण का फैलाव ना हो इस हेतु सभी नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। नगर में ऐसे नागरिक जो कि मास्क नहीं लगा रहे हैं या गलत तरीके से लगा रहे हैं उन पर कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्री कुमार पुरूशोत्तम के निर्देषानुसार नगर निगम के गठित दलों द्वारा निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी के निर्देशन में जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 06 जनवरी गुरूवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 110 व्यक्तियों पर जुर्माना कर मास्क लगाने की समझाईष दी गई।
मास्क नहीं लगाने व गलत तरीके से लगाने के तहत की जा रही जुर्माने के अन्तर्गत दो बत्ती थाना क्षेत्र में 28, माणक चौक थाना क्षेत्र में 49, नगर निगम स्पॉट फाईन टीम द्वारा 33 इस तरह 110 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया।