निगम के 1231 कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह कटेगा 10 प्रतिशत ईपीएफ

वर्षो पुरानी मांग पुरी होने पर कर्मचारी यूनियन वकर्मचारियों ने माना आभार

रतलाम । नगर निगम में कार्यरत मस्टरकर्मी, गैंग कर्मचारी व बदली सफाई मित्रो का ईपीएफ काटे जाने की सफाई कर्मचारी यूनियन व अन्य यूनियनों द्वारा 5 वर्शो की जा रही मांग के तहत कलेक्टर एवं निगम प्रषासक श्री कुमार पुरूषोत्तम व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने जायज मांग पर निर्णय लेते हुए माह दिसम्बर 2021 से प्रतिमाह वेतन का 10 प्रतिषत ईपीएफ काटा जायेगा व कर्मचारियों का ईपीएफ खाता खुलवाया जाकर उसमें राषि जमा की जायेगी।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत मस्टरकर्मी, गैंग कर्मचारी व बदली सफाई मित्रो का ईपीएफ काटे जाने मांग 5 वर्शो से लंबित थी उनकी इस जायज मांग को पुरा करने का निर्णय लेते हुए 1231 कर्मचारियों के वेतन का 10 प्रतिशत ईपीएफ दिसम्बर 2021 से प्रतिमाह काटा जायेगा। कटौत्रा की गई राशि कर्मचारी भविष्य निधि में जमा होगी जिससे कर्मचारियों के मांगलिक कार्य व आपत स्थिति में जमा राषि लाभकारी सिद्ध होगी।
वर्षो पुरानी मांग पुरी होने पर सफाई कर्मचारी यूनियन, अन्य यूनियन व कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं निगम प्रषासक श्री कुमार पुरूशोत्तम व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया का आभार व्यक्त किया।