थर्ड जेण्डर को पहचान पत्र जारी

रतलाम । प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा थर्ड जेंडर समुदाय के कल्याण हेतु नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर्स श्री विजय शर्मा के सहयोग से थर्ड जेण्डर के पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं सर्टिफिकेट बनवाये जाने संबंधी कार्य किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम की पहल पर 01 थर्ड जेंडर के पहचान पत्र एवं सर्टिफिकेट कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में संबंधित थर्ड जेंडर को बुलाकर उसे उसका थर्ड जेण्डर पहचान पत्र एवं सर्टिफिकेट श्री अरूण श्रीवास्तव एवं सुश्री पूनम तिवारी द्वारा वितरण किया गया। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम की पहल से थर्ड जेण्डर को उनके पहचान पत्र जारी हुये जिससे उन्हें एक सकारात्मक पहचान और समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सकेगा।