2000 वर्गफीट से अधिक के भूखण्ड/भवनों का होगा सर्वे

सर्वे हेतु निगम आयुक्त श्री झारिया ने किया दलो का गठन

रतलाम । नगरीय क्षेत्रान्तर्गत 2000 वर्गफीट से अधिक के भूखण्ड/ भवनों के सर्वे हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने दलो का गठन किया है जो आवासीय/व्यावसायिक भवन व भूखण्डों का सर्वे कर भवन/भूखण्ड स्वामी का नाम, क्षेत्रफल, क्षेत्रफल अनुसार बकाया संपत्तिकर की जानकारी प्राप्त करगें। गठित दलों का नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री विकास सोलंकी को नियुक्त किया गया हैं ।
वार्ड क्रमांक 1 से 10 में दल प्रभारी श्री राजेश पाटीदार-उपयंत्री व सहायक कर्मचारी श्री देवेन्द्र पुरोहित व श्री रमेश राठौर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में दल प्रभारी श्री ब्रजेश कुषवाह-उपयंत्री व सहायक कर्मचारी श्री राजेन्द्रसिंह राठौर व श्री नरेन्द्रसिंह पवांर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में दल प्रभारी श्री मनीश तिवारी-उपयंत्री व सहायक कर्मचारी श्री हरीश मिश्रा व श्री प्रेमनारायण0, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में दल प्रभारी सुश्री दीक्षा निजामपुरकर -उपयंत्री व सहायक कर्मचारी श्री राजेन्द्रसिंह गेहलोत व श्री गंगासिंह, वार्ड क्रमांक 41 से 49 में दल प्रभारी श्रीमती अनिता ठाकुर-उपयंत्री व सहायक कर्मचारी श्री प्रवीण शर्मा व श्री आबिद खान को नियुक्त किया है जो नोडल अधिकारी के नियंत्रण व निर्देशन में कार्य करेंगे।