पंजाब मे मोदी जी की जान के साथ किये गये खिलवाड़ के खिलाफ भाजपा का हस्ताक्षर अभियान

रतलाम । पिछले दिनों के देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जान के साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा की कई साजिश के खिलाफ भाजपा का आक्रोश लगातार जारी है।
पार्टी के आदेशानुसार भाजपा महिला मोर्चा तथा भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से रतलाम स्थित बाजना बस स्टेण्ड चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अनिता कटारिया ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब की घटना श्री मोदी जी की सुरक्षा व्यवस्था मे चूक कतई नही मानी जा सकती। सारी घटना को जोड़कर देखा जाये तो यह चूक नही बल्कि प्रधानमंत्री की जान को खतरे मे डालने की सोची-समझी साजिश नजर आती है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस मोदी जी और भाजपा से राजनैतिक मंच पर मुकाबले मे खुद को अत्यंत कमजोर महसूस करने लगी तो उसने मोदी जी के खिलाफ जानलेवा साजिश का सहारा लिया। देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था मे इस तरह के षड़यंत्र का कोई स्थान नही है। कांग्रेस को अपने किये का भुगतान आगामी चुनाव मे करना पड़ेगा।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांण्डे उपस्थित थे तथा हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने किया।
हस्ताक्षर अभियान के मंच पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अनिता कटारिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम पटवा, भाजपा जिला महामंत्री श्री निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष द्वय श्री बलवंत भाटी, श्री महेश सोनी जिला मंत्री श्रीमती सोना शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा तथा विधायक डॉ.पांण्डे ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष द्वय श्री कृष्णा सोनी, श्री करनधीर्य बड़गोत्या, मंडल महामंत्री राकेश परमार, डॉ.अंशुल चौहान, डॉ. धर्मेन्द्र डांगर, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विजय जुंजारे, डॉ. ओम रावत, डॉ.ऋषभ, डॉ. मितेश पंचासरा, डॉ.कुशल चौधरी, डॉ.सचिन जाट, डॉ. मयंक बारीया, डॉ. रवि पटेल, डॉ. मोलिक चौधरी, डॉ.रवि कुशवाह, डॉ.सोनक चौधरी, डॉ. पंकज पाटीदार, डॉ.राहुल परमार, डॉ. देवेन्द्र राठौड़, श्री अभय काबरा, पूर्व पार्षद द्वय श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती शकुंतला पांचाल, श्रीमती ललिता पंवार, श्रीमती ज्योति साल्वी, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती पूजा बोहरा, श्रीमती सपना अरविंद दुबे, श्रीमती दिव्या शर्मा, श्रीमती भावना भावेश राहोरी, श्रीमती खुशबु अरोलिया, श्रीमती सोनु नेका, श्रीमती किरण महावर, श्रीमती राधा चौहान, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती सविता मेहता श्री कनिष्क कुमावत सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। हस्ताक्षर अभियान का संचालन मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार ने किया।