स्वामी जी को माल्यार्पण कर स्मरण किया जावेगा

रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच रतलाम  द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के अवसर पर प्रात: 10.00 वाणिज्य महाविद्यालय बिरियाखेड़ी स्थित स्वामी जी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया जावेगा । साथ ही उनके विचारों का शिक्षा व्यवस्था में किस तरह से प्रयोग हो इस विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की जावेगी । मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप वर्मा, मुरलीधर चांदनी वाला, सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, ओपी मिश्रा, ममता अग्रवाल, सुभाष कुमावत, रमेश उपाध्याय, कृष्णचंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़ राधेश्याम तोगड़े, श्याम सुंदर भाटी, मदनलाल मेहरा, मनोहर प्रजापति, दशरथ जोशी, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, कविता सक्सेना, रक्षा के कुमार, आरती त्रिवेदी, मिथिलेश मिश्रा, कमल सिंह राठौड़, अनिल जोशी, चंद्रकांत वाफगांवकर, स्वतंत्र दशोत्तर, रमेश चंद परमार, चंद्रशेखर लश्करी,  देवेंद्र सिंह वाघेला, कमलेश पांचाल, रघुराज खराड़ी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।