सहकार भारती ने मनाया 43 वां स्थापना दिवस

सहकारिता समितियों के चुनाव शिघ्र करवाने हेतु दिया ज्ञापन

रतलाम । सहकार भारती ने अपना 43 वां स्थापना दिवस थोक उपभोक्ता भंडार कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर थोक उपभोक्ता अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र राठौड़, विशेष अतिथि थोक उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद श्री सुरेंद्र जोशी (मुन्ना) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश डेयरी प्रमुख देवेंद्र शर्मा द्वारा की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम भारत माता एवं संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय जिला अध्यक्ष गोपाल परमार द्वारा करवाया गया एवं अतिथियों का स्वागत सहकारिता के सुभाष मंडावरिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राजेंद्र राठौड़ ने सम्बोधित कहा की सहकार भारती की स्थापना ही सहकारी आंदोलन में आई विकृतियाँ को समाप्त कर सहकारिता मैं शुद्धि-वद्धि ओर समृद्धि करना है। अब सहकारिता के माध्यम से जिले में नवाचार करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकार भारती प्रदेश डेरी प्रमुख जिला प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारिता का प्रथक से मंत्रालय बना दिया है अब सहकारिता आंदोलन भविष्य उज्ज्वल हैं। आत्मनिर्भर भारत ओर किसानों की आय दुगुनी करने में सहकारिता विभाग की अहम भूमिका रहेगी। आपने कहा कि प्रदेश सरकार की एक उत्पाद एक जिला योजना के अंतर्गत सहकारिता के आधारीत एक बडा प्रोसैसिंग प्रोजेक्ट का प्रस्ताव है। विशेष अतिथि सुरेंद्र जोशी एवं संगठन प्रमुख सुभाष मंडवारिया ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रदेश डेयरी प्रकोष्ठ के सयोंजक देवेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय कार्यसमिति शामिल करने पर शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल परमार ने जिला के पदाधिकारियों की घोषणा की । रविन्द्रप्रताप सिंह सरसी जिला मंत्री, दीपक जोशी जिला उपाध्यक्ष, हरिश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई । प्रदेश सहकार भारती के दिशा निर्देश पर रतलाम सहकार भारती ने जिलाधीश महोदय को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह जी चौहान के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि सहकारिता समितियों के काफी समय से चुनाव लंबित है । उक्त चुनावों को शीघ्र करवाया जावें। कार्यक्रम में सहकारिता का ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना अग्रवाल श्रीमती प्रथमा कौशिक द्वारा सहकार गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उत्छभ भाटी, कीर्ति जायसवाल, मुरेराम सोलंकी, सत्यनारायण पाटीदार, विनोद पांडे, अंजली नंदन उपाध्याय, देवेन्द्र भार्गव,भरत जाट, उमा भारद्वाज, संजय आचार्य, मंगलेश मंडोरा, प्रदीप राठौर, जमन पाल, संजय राव, मनोज शर्मा, राजेश जोशी सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार सुनील पोरवाल ने किया ।