जावरा (अभय सुराणा)। अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती श्री राम विद्या मंदिर में श्री राजेश धाकड़ इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ साहित्यकार रमेश मनोहरा, की अध्यक्षा एवं पोरवाल कोचिंग क्लासेस के संचालक श्री अशोक पोरवाल के विशेष आतिथ्य में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश धाकड इंजिनियर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद ने भारत की प्रतिष्ठा आध्यात्मिक जगत में ऊंचाइयों प्रदान की। उनके द्वारा युवाओं को प्रेरित करने एवं ध्येय निष्ठा आगे बढ़ने का संदेश दिया। आज पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है । अध्यक्षता करते हुए श्री रमेश मनोहरा ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिए गए आध्यात्मिक संदेशो का उल्लेख किया तथा उन पर लिखी हुई कविता का वाचन भी किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री अशोक पोरवाल ,संस्था प्रमुख अभय कोठारी, जगदीश उपमन्यु ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथितो का स्वागत संस्था प्रमुख अभय कोठारी एवं विद्यालय के छात्रों ने किया कार्यक्रम का संचालन जाकिर हुसैन किया आभार प्रदर्शन जगदीश उपमन्यु ने किया।