आयुष ग्राम, बंजली में आयोजित हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

रतलाम। मकर सक्रांति 14 जनवरी और 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्वपटल पर 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित करने के संकल्प के अनुरुप संस्था ट्रस्टी शिवांग शर्मा के मार्गदर्शन में पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, आयुष ग्राम, बंजली रतलाम में वर्चुअल सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. हेमंत कुमार द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार के सभी आसन विधिपूर्वक करवाये गये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था संरक्षक डॉ. स्मिता शर्मा ने कहा कि सूर्य नमस्कार नित्य प्रतिदिन करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा होती है, एवं शरीर निरोगी रहता हैं। संस्था ट्रस्टी श्री शिवांग शर्मा ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने वर्चुअल भाग लिया।